Spread the love

अधिवक्ताओं की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी ने तत्काल सब रजिस्ट्रार का स्पष्टीकरण किया तलब।

नैनीताल। जिला न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ताओ ने सब रजिस्ट्रार द्वारा की जा रही अनिमितताओं पर नारेबाजी करने के साथ ही अधिवक्ताओ ने अपर जिलाधिकारी फिंचा राम को सब रजिस्ट्रार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा अधिवक्ताओ ने बुधवार को रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सब रजिस्ट्रार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुवे सब रजिस्ट्रार पर अनिमितताओं का आरोप लगाते लगाया कहा कि सब रजिस्ट्रार भूमाफियों के साथ मिलकर अपने रिश्तेदारों व सगे संबंधियों को लाभ पहुचा रही है सब रजिस्ट्रार अपने रिश्तेदारों से ही रजिस्ट्री करवा कर उन्हें सीधे अनुचित लाभ पहुचा रही है कहा आम लोगो को कागजात होने पर भी उनकी रजिस्ट्री नही की जा वही अपने रिश्तेदारों द्वारा रजिस्ट्री करवाने पर कोई परेशानी न होने की बात कही जा रही है अधिवक्ताओ ने अपरजिलाधिकारी फिंचा राम को सब रजिस्ट्रार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।वही अपर जिलाधिकारी फिंचा राम ने अधिवक्ताओ की शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुवे सब रजिस्ट्रार से स्पष्टीकरण मांगते दे अपना पक्ष बताने को कहा है।इस दौरान बार के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी दया किशन पोखरिया संजय सुयाल दीपक रुबाली राकेश सुयाल कमल मनोज लोहनी विपिन पंत राजेन्द्र चिलवाल डी एस सूर्या पूरन बिष्ट प्रमोद तिवारी शिवांशु जोशी दीपक दानू अनिल कुमार भरत सूर्या हरीश आर्या आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page