Spread the love

काशीपुर -परशुराम दल के संस्थापक बाबा राजेन्द्र प्रसाद जी महंत एवं पीठाधीश्वर जिला – कौशांबी उत्तर प्रदेश ने एडवोकेट सुषमा भट्ट को राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पर नियुक्त किया है।
समाज में बढ़ रहे आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुषमा भट्ट के नेतृत्व में महिलाओं एवं पुरुषों को तेजी से परशुराम दल में शामिल किया जा रहा है।
लोक आस्था के पर्व छठ पूजा एवं दीपावली से देव दीपावली तक का प्रकाश पुंज परशुराम दल को तमसो मा ज्योतिर्गमय की शक्ति प्रदान कर रहा है।
बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक आदि प्रदेशों में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर शुभकामनाएं एवं बधाइयों का सर्व समाज से तांता लगा हुआ है।
इन बधाई देने वालों में समाज के विद्वानों, धार्मिक क्षेत्र के विभूतियों, समाजसेवी कार्यों में लगे उत्तम लोग शामिल है।
सतना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, प्रख्यात समाजवादी लोहियावादी विचारक एवं समाजसेवक, परशुराम जी के तत्व एवं ज्ञान के परम भक्त पंडित मुरलीधर शर्मा जी ने बधाई देते हुए कहा कि यह पद कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने के लिए कांटों भरा ताज है, जिसमें निश्चित रूप से सुषमा भट्ट सफल होंगी। ऐसा मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं हैं।
इसी क्रम में अनुभव भट्ट (नेशनल पीपुल्स फ्रंट यूथ विंग के राष्ट्रीय युवा संगठन सचिव) ने मातृ शक्ति को नमन किया और उन्हें इस नियुक्ति पर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आपकी सफलता समाज को नई चेतना एवं शक्ति प्रदान करेगी।
शुभकामनाएं एवं बधाई देने वालों में लखनऊ से शिखा मिश्रा, राजस्थान से अनुश्री, उत्तर प्रदेश से राधिका मिश्रा, लखनऊ से अंकुर मिश्रा, जयपुर से नैवेद्या, जालौन से एडवोकेट गोपालजी दंत्तरे, कौशांबी से आलोक कुमार मिश्रा, दुर्ग (छत्तीसगढ़) से ज्ञानेश्वर मिश्रा, पाली (राजस्थान) से नरेश पांडेय, तथा प्रयागराज से ओम प्रकाश शर्मा, नोएडा से सर्वज्ञ शर्मा, जयपुर से सौरभ, मोहाली (पंजाब) से कन्हैया लाल शर्मा और सतना से एडवोकेट शरद शर्मा ने भी परशुराम दल के पवित्र उद्देश्य एवं सद्मार्ग पर चलते हुए लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सुषमा भट्ट को बधाई दी।
काशी के महामृत्युंजय महंत पीठाधीश्वर परिवार से पंडित शोभनाथ दीक्षित ने कहा कि अच्छे कार्यों में विघ्न बाधाएं बहुत आती हैं। इसके लिए महाराज जी ने महामृत्युंजय का पूजन किया एवं अपनी शुभकामनाएं सुषमा भट्ट को प्रेषित किया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष पंडित माता प्रसाद पाण्डेय ने बिटिया को शुभकामनाएं और बधाई दी।
उन्होंने कहा संघर्ष है, होगा, संकल्प ही साथ देगा। सफल होंगे, समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत करेंगे।
उपरोक्त सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एडवोकेट सुषमा भट्ट ने सभी को प्रणाम करते हुए कहा कि आपकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद एवं शक्ति के माध्यम से सभी को साथ लेकर के समाज में व्याप्त अराजकता प्रदूषण के लिए जीवन में संघर्ष किया है, आदर्शों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। व्यवस्था को बंटवारा का नाम नहीं देंगे। वैदिक काल से वर्तमान काल तक की हर अच्छी चीजों से समाज की सेवा करने में अग्रसर रहने का संकल्प लेती हूं। यह कार्य मैं माध्यम मात्र हूं। शक्ति और शुभकामनाएं आपकी, मेरी सफलता के मार्ग को प्रकाश पुंज बनकर आलोकित करती रहेगी।

इसके साथ-साथ जयपुर से अनुश्री, दिल्ली से एडवोकेट गणेश सिंह एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों से गणमान्य लोगों ने अपनी शुभकामनाएं एडवोकेट सुषमा भट्ट को प्रेषित की।

शुभकामनाएं और बधाई संदेशों को स्वीकार करते हुए एडवोकेट सुषमा भट्ट ने कहा कि इन सभी बधाई संदेशों के प्रति मेरे कार्य की जिम्मेदारी बढ़ गई। निश्चित ही आप सभी की शुभकामनाएं मेरा पथ प्रदर्शित करेंगी।
मेरा उद्देश्य संगठन के माध्यम से समाज को उन मूल्यों और संस्कारों की ओर लौटाना है जो भारत की प्राचीन संस्कृति और परंपराओं का आधार रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी का साथ, लोगों को नैतिकता, धार्मिकता और भारतीय संस्कृति की गहराई से जोड़ने में सहायक सिद्ध होंगे।

You missed

You cannot copy content of this page