Spread the love


गदरपुर। गदरपुर प्रेस क्लब द्वारा प्रशानिक अधिकारियों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर एसडीएम,एसओ एलआईयू एवं सामाजिक कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया।

शनिवार को नगर के एक रेस्टोरेंट में गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जयकिशन अरोरा की अध्यक्षता में पत्रकारों की मौजूदगी में प्रशानिक अधिकारियों में सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ठ कार्य करने पर एसडीएम आशिमा गोयल, एसओ जसवीर सिंह चौहान, एलआईयू रिजवान खान को गदरपुर रत्न से सम्मानित किया गया। वही इसके अलावा भाजपा महिला मंडल नगर अध्यक्ष ज्योति अरोरा,भाजपा महिला जिला मंत्री कविता नेगी एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री मनप्रीत कौर को भी गदरपुर रत्न से सम्मानित किया गया।
इस दौरान एसडीएम आशिमा गोयल ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, बिना पत्रकार के आम जनमानस को दुनिया के बारे में कुछ भी पता नही चल सकता है। उन्होंने बताया कि आज समाज के लोग पुलिस प्रशासन,नेता, न्यायपालिका पर ज्यादा भरोसा करते हैं। पत्रकार व पत्रकारिता के बिना लोकतंत्र अधूरा है। पत्रकार लोकतांत्रिक व्यवस्था के योद्धा है। वहीं कार्यक्रम के अंत में उपजिलाधिकारी ने गदरपुर प्रेस क्लब के सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया।
थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने कहा कि एसडीएम मैडम की तैनाती होने से पुलिस टीम के कई कार्य तहसील स्तर पर ही हो जाते है,जैसे जमीनी विवाद सहित कई प्रकार के मामले होते है,जो एसडीएम मैडम की उपस्थिति पर निपट जाते है।
एलआईयू रिजवान खान ने प्रेस क्लब की पूरी टीम का धन्यवाद करते हुये कहा कि मैं इस सम्मान को कभी नही भूलूंगा।
वही गदरपुर प्रेस क्लब जयकिशन अरोरा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ सामाजिक कार्यो में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली कार्यकत्रियों को सम्मानित करके काफी अच्छा महसूस हो रहा है। उन्हें सम्मानित करने से सामाजिक कार्यो में और प्रगति होगी। कार्यक्रम का संचालन तृप्ति अरोरा ने किया । इस मौके पर जय किशन अरोरा, सुरेंद्र चावला,सुरजीत बत्रा,
अमित तनेजा,जसपाल डोगरा, महेंद्र पाल सिंह,नैब सिंह धालीवाल,सतीश बत्रा,देव चौधरी, देवेंद्र सिंघ, मुकेश पाल, राकेश गुंबर, शुभम बत्रा आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page