
काशीपुर -महामंडेलश्वर 1008आदिगुरु पूरी जी महाराज सनातन धर्म के सरंक्षक सनातन धर्म के प्रति भारतवर्ष मे भ्रमण कर रहे है!गुरु जी का महत्वपूर्ण संदेश चल रहा है की जो सनातनी परिवार किसी विचारधारा से भृमित होकर सनातन की राह से भटक गए है उन परिवारों को जागरूक कर सनातन धर्म की नित नियम, पूजा पाठ अपनी संस्कृति अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है!वही आदिगुरु पूरी जी के साथ निस्वार्थ से राष्ट्रीप्रेमी व आई एस ए ए एस के संस्थापक डॉ दीपक ढल तन मन धन से सेवाभाव मे सनातन धर्म के प्रति समर्पित है!आदिगुरु पूरी जी समस्त विश्व मे भ्रमण कर भारतवर्ष को ऋषि, मुनियों की पावन भूमि को हिंदू राष्ट्र बनाने के प्रयास मे लगे है










