गदरपुर। विगत दिनों बुद्ध बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर गदरपुर में हुई चोरी की घटना के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के साथ मंदिर पहुंचकर कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता की एवं घटनास्थल का मुआयना किया । इस अवसर पर गुंजन सुखीजा ने कहा कि “सनातन धर्म मंदिर हम सब की आस्था का केंद्र है और ऐसे स्थान पर चोरी की घटना होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा होना चाहिए” अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने कहा कि “पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा”। इस अवसर पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी,लेखराज नागपाल,सोमनाथ छाबड़ा,राजू सिंधी,लेखराज भुड्डी,किशन बत्रा,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना,कपिल गंडा,परमजीत सिंह,हरीश रल्हन,निपुण गगनेजा,कुणाल रस्तोगी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


