Spread the love

किच्छा में  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में उप जिलाधिकारी को लिखित ज्ञापन  सौपा गया जिसमें कहा गया कि  महोदय को किसी भी पटाखा व्यापारी द्वारा हिंदू देवी देवताओं के चित्रों वाले पटाखों के बिक्री ना की जाये एवम इस  पर रोकलगाने का भी आग्रह किया गया उन्होंने कहा कि पटाखा व्यापारियों द्वारा हिंदू देवी देवताओं की फोटो युक्त पटाखों से की बिक्री करने के बाद लोग उन्हें जलाते हैं और उनके अवशेष सड़कों पर पड़े रहते हैं जिससे हिंदू देवी देवताओं के प्रति समाज में एक गलत संदेश जाता है जो की प्रत्येक धर्म के लिए बुरा संदेश है। इस दौरान  प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रिक्कीविश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री किशोर राठौड़ प्रखंड सहमंत्री नामित सक्सेना आशीष राठौर विश्व मंदिर परिषद एवं बजरंग दल की टीम उपस्थित रही।

You missed

You cannot copy content of this page