हल्द्वानी ,वादिनी आशा देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी चोधरी कालोनी गौजाजाली बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल थाना बनभूलपुरा द्वारा थाना बनभूलपुरा में एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी 09 वर्ष की पुत्री नाम वन्दना साहू के गले में एक सोने का लॉकेट जिसका वजन 1.5 ग्राम था, जिसे गणपति विहार गौजाजली से एक अज्ञात व्यक्ति छीनकर भाग गया। वादिनी के प्रार्थना पत्र के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा अपराध संख्या:187/25 धारा 304 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना अपर उप निरीक्षक हेमंत कुमार के सुपुर्द की गई। सुशील जोशी, प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा अभियुक्त की तलाश/ गिरफ्तारी हेतु तत्काल अपर उप निरीक्षक हेमंत कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के तमाम सीसीटीवी कैमरा खंगालकर तथा मुखबिर मामूर कर अथक प्रयासों से दिनांक 19/07/25 को स्नेचिंग की घटना में शामिल अभियुक्त हिमांशु पुत्र स्व० प्रदीप कश्यप निवासी वार्ड नंबर 2 राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष को मय माल के हिमालयन स्कूल के सामने गोला बायपास रोड बने टीन शेड के पास से गिरफ्तार किया गया।







