

सितारगंज बटेश्वर की चक्की के पास हुआ एक्सीडेंट मोटर साइकिल पर बैठे तीन हुए घायल जिसमें एक महिला दो युवक घायल अवस्था मैं पहुंचे सी एच सी सितारगंज जहां डाक्टर अभिनव के द्वारा चिकित्सा करने के बाद चोटिल ने बताया कि हम अपने मम्मी पापा के साथ मोटरसाइकिल से आ रहे थे तभी पीछे से आ रही कार ने साइड मार दी और हम तीनों जमीन पर गिर गए गंभीर चोटे आई हैं इसके उपचार के लिए हम सितारगंज सरकारी अस्पताल में पहुंचे हैं हम लोग किच्छा बंढीया के रहने वाले हैं तो वहीं उपस्थित डॉक्टर अभिनव ने बताया कि तीनों के तीनों मोटरसाइकिल पर आ रहे थे जिनमें एक बुजुर्ग की उम्र लगभग 55 वर्ष है महिला की 50 से 55 के बीच है और लड़के की उम्र लगभग 35 वर्ष है इनको ट्रीटमेंट के बाद भेज दिया है।















