Spread the love

मांगे पूरी न होने पर सड़कों में उतरे छात्र 35 दिन से कर रहे हैं आंदोलन।

महाविद्यालय में सक्रिय अन्य संगठन को बताया कुएं का मेंढक

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट में अपनी छ: सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी के बैनर तले एबीवीपी प्रदेश मीडिया संयोजक विवेक पुजारी, छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक नेतृत्व में पिछले 35 दिनों से छात्र महाविद्यालय में आंदोलन कर रहे हैं। पर सरकार के द्वारा अभी तक छात्रों की एकमात्र मांग पूरी गई है। अन्य मांगे पूरी न होने पर छात्रों में भारी आक्रोश है। आंदोलन के 36 वे दिन आज शुक्रवार को छात्रों का सब्र का बाध टूट गया। आक्रोशित सैकड़ो छात्र छात्राओं ने मांगों को लेकर एबीवीपी प्रदेश मीडिया संयोजक विवेक पुजारी ,छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए डाक बंगला लोहाघाट से वीर कालू सिंह चौराहे तक आक्रोश रैली निकाली ।आक्रोशित छात्र लोहाघाट चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में वीर कालू सिंह चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए जिस कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित रही ।पुलिस ने किसी तरह वाहनों का संचालन जारी रखा ।इस दौरान छात्रों ने सरकार व शिक्षा मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। एबीवीपी प्रदेश मीडिया संयोजक विवेक पुजारी ,छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक व कोषाध्यक्ष साहिल अधिकारी ने कहा 36 दिन से छात्र महाविद्यालय में आंदोलन कर रहे हैं पर सरकार के द्वारा मात्र प्रवेश संबंधी एकमात्र मांग पूरी की है ।अन्य पांच मांगों को अनदेखा किया जा रहा है कहा अगर उनकी सभी मांगे नहीं मानी गई तो छात्र उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।छात्र नेताओं ने महाविद्यालय के अन्य छात्र संगठन को कुएं का मेंढक बताया। कहा चुनाव की सरगर्मी को देखते हुए यह संगठन सक्रिय हुआ है ।उन्होंने छात्र-छात्राओं से इनके झांसे में न आने की अपील की कहा एबीवीपी हमेशा महाविद्यालय के विकास व छात्र हितों की लड़ाई लड़ते आई है आगे भी लड़ेगी मांगों को लेकर छात्राओं में भारी आक्रोश था।वहीं सुरक्षा को लेकर थाना अध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहा।इस दौरान पूर्व छात्र संघ सचिव गौरव पांडे ,राहुल बिष्ट , करन देवपा ,शुभम ढेक ,मोहित अधिकारी, कृष्णा पाठक, गौरव विश्वकर्मा, कमल कलोनी, सागर ढेक ,नीरज सगटा सहित सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।

You missed

You cannot copy content of this page