गदरपुर । “चीमा हॉस्पिटल & ट्रामा सेंटर” रूद्रपुर के सौजन्य से एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर दिनांक 30-03-2025 दिन रविवार को गूलरभोज रोड स्थित प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय प्रथम में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर एवं डॉक्टर गुरसिमरत सिंह चीमा द्वारा फीता काटकर करवाया गया । शिविर में विभिन्न विभागों के चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग करते हुए संबंधित मरीजों का निशुल्क,उपचार,परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया । डॉ जी एस चीमा, डॉ भारत, डॉ मनीष शुक्ला, डॉक्टर गुरदीप सिंह, डॉ धीरज पंत के अलावा सहायकों द्वारा मरीज के हड्डी ,छाती व फेफडे ,दिमाग,रीढ़ व नसों के रोग,दाँत व मैक्सिलो फैसियल मूत्र व गुर्दा रोग की जांच की गई इसके अलावा PFT मशीन द्वारा फेफड़ों की जाँच,शुगर की जाँच,BMD मशीन द्वारा हड्डियों में कैल्शियम की जाँच,नसों की जाँच सहित सभी जाँचे एवं दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई।निशुल्क सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लगभग 200 मरीजों द्वारा पंजीकरण करवाया गया ।उक्त जानकारी डा पुष्पेन्द्र कश्यप RMO
(Resident Medical Officer) चीमा हॉस्पिटल & ट्रामा सेंटर रूद्रपुर द्वारा दी गई शिविर के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश चौहान एवं भोजन माताओं द्वारा सहयोग किया गया । शिविर के सफल आयोजन में पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर एवं बजरंग दल का भी विशेष सहयोग रहा । इस दौरान रविंद्र सिंह,संजीव कुमार,शशि, धर्मेंद्र,सोनी चीमा,माही बिष्ट, सुनैना,राजवती,सलोनी,
शशिकांत दुबे,ललित साहनी,
मीनाक्षी,सिमरन,जितेंद्र ,नेहा,
आयुष,बलवंत सिंह,एच एस मेहरा,अरुण,गौरव,प्रदीप,राजन गुंबर,गुनदीप,वरुण,संजीव कुमार के अलावा सभासद रमन छाबड़ा,मुकेश चावला एवं परमजीत सिंह ,शिव शंकर चावला,सचिन बठला,दीपक शर्मा,सुभाष वाधवा,
अमित पांडे,विवेक शर्मा,शिव खुराना,मदन गाबा,देव छाबड़ा सहित तमाम लोगों ने सहयोग किया।


