Spread the love


गदरपुर । श्री श्याम मित्र मंडल शाखा गदरपुर द्वारा पंचम रक्तदान शिविर का आयोजन बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ श्री श्याम बाबा के स्मरण और प्रार्थना के साथ किया गया । इस दौरान चिकित्सकों की दो टीमों द्वारा रक्तदाताओं का ब्लड ग्रुप एवं रक्त चेक करके लगभग 150 यूनिट रक्तदान करवाया गया । इस अवसर पर एवं डी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय,रक्त केंद्र काशीपुर के डॉक्टर मनु पांडे,डॉ. विकल, हितेश चंद, कपिल चंद्रा,सतीश ठाकुर ,विपिन कुमार, लव कुश, मीनू कुमारी एवं बलजीत तथा रुद्रपुर चैरिटेबल ब्लड सेंटर रुद्रपुर के चिकित्सक डॉ.सत्यम शर्मा,दिव्यांशु विश्वकर्मा,सत्येंद्र गंगवार,अलका,इरफान और अभिषेक की टीम द्वारा लगभग 150 यूनिट रक्त एकत्र किया गया । वहीं मौके पर पहुंचे पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर, भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा,भाजपा नेता सुभाष गुंबर,भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया,सभासद रमन छाबड़ा, समाजसेवी विनोद भुसरी,रविंद्र वीर सिंह,राजकुमार भुड्डी,सोमनाथ छाबड़ा व सुरेश खुराना ने रक्तदाताओं का धन्यवाद एवं उत्साह वर्धन किया। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष विजय अनेजा ने बताया कि मंडल के सदस्यों द्वारा पंचम रक्तदान शिविर का आयोजन करके एक मिसाल पेश की है,इस मौके पर दीपक खेड़ा,सनी बत्रा, बृजेश गुप्ता,नरेश पसरीचा, मोहित अग्रवाल, जीतू गंगवार, देव चौधरी,महक चौधरी,नितिन कश्यप,अंकित गगनेजा,केशव गुंबर,यश कालरा,कुणाल ग्रोवर, गोल्डी गगनेजा,डॉक्टर सोनू,मुनि भुसरी, सार्थक सुखीजा,रौबिन फुटेला, मनीष फुटेला,संजीव कुमार, विक्की मुरादिया,समन मुंजाल, रजत गाबा,सचिन गाबा,रोहित कंबोज,रोहित सुदामा, चिराग अनेजा,कपिल चंद्रा,संदीप बत्रा, निकुल मुंजाल,विवेक गुप्ता, साहिल नारंग,नीतू पसरीचा,नेहा पसरीचा आदि सेवा कार्य में जुटे रहे।

You cannot copy content of this page