गदरपुर । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआ खेड़ा गंज काशीपुर में चलाए जा रहे ‘बालिका शिक्षा’ कार्यक्रम के माध्यम से,आसरा ट्रस्ट ‘एवं ‘द हंस फाउंडेशन,टाइटन कन्या प्लस’ के माध्यम से स्कूल की सभी बालिकाओं को स्कूल बैग के साथ शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया जिसमें छात्रा महक,प्रज्ञा, मोना,जोया,अलीशा शामिल रही l जिला उधम सिंह नगर परिषद के आसरा ट्रस्ट के प्रोग्राम मैनेजर पृथ्वी सिंह एवं आसरा ट्रस्ट के लाइफ स्किल मेंटर चित्रा और टि्वटर ज्योति विशोनी और संगीता सहित स्कूल की सभी शिक्षिकाओं द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया l इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती मधुकर के अलावा बबीता,नीलम,पूजा चौहान आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही। प्रभारी प्रधानाचार्य मधुकर जी द्वारा आशा ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए छात्राओं को दिए गए सहयोग पर आभार जताया।