श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर नगर निगम में विभिन्न संगठनों से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवियों एवं सम्मानित नागरिकों ने महापौर आरती भंडारी से शिष्टाचार भेंट कर पुष्पगुच्छ और श्रीराम दरबार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों के साथ समाजसेवी अजब सिंह रावत ने महापौर से शहर के हित में काम करने के अलावा नागरिकों की समस्याओं का विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया। इस अवसर पर महापौर आरती भण्डारी ने शहर की विभिन्न समस्याएं सुनी और कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में तेजी से विकास होगा और कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में वार्डो-मोहल्लों की नालीयों की निरंतर सफाई व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम में महापौर आरती भण्डारी ने वरिष्ठ नागरिकों की बात सुनी और समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया। महापौर ने आए हुए सभी सम्मानित नागरिकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूरण कोटियाल,आशीष नौटियाल,सूरज डोभाल,अजब सिंह रावत(स्कूल ड्रेस),प्रशांत भट्ट,शशांक रावत,डॉ.अनुराग गोयल,कुशाल सिंह भण्डारी,हीरालाल जैन,मोनिका कंडारी,प्रीति काला आदि लोग उपस्थित थे।







