
श्रीनगर गढ़वाल। आज 10 फरवरी को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर से डांग जाने वाले रास्ते को खोले जाने को लेकर आज विश्वविद्यालय के कुलपति व रजिस्ट्रार से उनके चौरास स्थित कार्यालय में डांग व आम्रकुंज के नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ मिली जिसमें आम्रकुंज व विश्वविद्यालय के बीच बंद पैदल मार्ग के संदर्भ में हुई चर्चा। मेयर आरती भण्डारी ने कहा कि आम जनमानस सहित गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस विषय पर कुलपति ने सकारात्मक आश्वासन दिया और शीघ्र इस मार्ग को चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मेयर आरती भण्डारी ने कहा कि इस पहल से न केवल स्थानीय जनता को राहत मिलेगी बल्कि विश्वविद्यालय के अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए भी आवागमन आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं दोनों अधिकारियों का आभार व्यक्त करती हूं। इस वार्ता के दौरान पार्षद पंकज सती,पार्षद दिनेश पटवाल,पार्षद प्रवेश चंद्र चमोली,पार्षद अक्षितेश,पार्षद,जयपाल बिष्ट,पार्षद प्रदीप राणा एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भण्डारी आदि लोग उपस्थित रहे।










                        
              