महिलाओं और बेटियों पर हो रहे हैं अत्याचार
गदरपुर । उत्तराखंड प्रदेश में सरकार की नाक के नीचे हो रही तमाम घटनाओं से खफा बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी नेता द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए गए । एक प्रतिष्ठान में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा निरंतर बिगड़ती कानून व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर क्षेत्र के नागरिकों के लिए मुसीबत बनी हुई है। तमाम घटनाएं होने के बावजूद जिनका खुलासा अभी तक नहीं हो पा रहा उनका कहना था की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिए जाने के बावजूद आज बेटियां सुरक्षित नहीं है उनका इशारा नैनीताल में हुई घटना पर था उन्होंने आरोपी को कानून के दायरे में कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की और सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने की अपील की, वही उनके द्वारा रुद्रपुर में दोहरे हत्याकांड की भी निंदा करते हुए आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की। अवैध खनन पर भी आवाज बुलंद करते हुए कहा गया कि प्रशासन की देखरेख में संज्ञान में होने के बावजूद नदियों से अवैध खनन जारी है उनका कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा अवैध खनन पर आवाज उठाई तो उनके पुतले फूंके जाने पर भी उन्होंने सवाल उठाए उनका कहना था प्रदेश में बेरोजगारी कम नहीं हुई और बेरोजगार युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है उनका कहना था कि क्षेत्र की बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है गदरपुर मटकोटा मार्ग के लिए उनके द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन किया गया उक्त क्षतिग्रस्त मार्ग पर अनेकों दुर्घटनाएं घटित होने से कई लोगों की जान तक जा चुकी है उक्त मार्ग का निर्माण कार्य अभी संदेह के घेरे में है एक सवाल के जवाब में उन्होंने पंचायत चुनाव को अधर में लटकाने पर सवाल उठाए और कहा निर्धारित समय पर ही पंचायत चुनाव होना जरूरी है और सरकार को सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए । इस दौरान पत्रकार वार्ता में सुभाष व्यापारी के साथ सुशील वैद्य मौजूद रहे।

