Spread the love

रुद्रपुर। वार्ड 15 पहाड़गंज में निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह के सम्मुख आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी महजिद अली एवं कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष आसित पासा ने सैकड़ों मुस्लिम साथियों के साथ बीजेपी की सदस्यता ली।

माजिद अली बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों से प्रभावित होकर आज सभी बीजेपी की सदस्यता ले रहे है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुस्लिम समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एक हाथ में कुरान एक हाथ में कंप्यूटर का नारा दिया है जिससे अब हमारा मुस्लिम समाज शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की करेगा एक ओर जहां नगरीय निकाय चुनाव के साथ-साथ पार्टियां प्रत्याशी उतार रही हैं। वहीं बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा, इससे से चुनाव में असर पड़ेगा।

आसित पासा ने कहा कि
निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह के द्वारा वर्षों से बने कूड़े के पहाड़ के समाप्त करने एवं वार्ड में हुए विकास कार्यों से प्रभावित होकर आज अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता लेते हुए मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को जीतने का संकल्प लिया।

नगर निगम रुद्रपुर के निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि भाजपा में किसी से कोई भेदभाव नहीं होता। भाजपा अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के विकास के संकल्प के साथ कार्य करने वाला राजनैतिक दल है। पूरी दुनिया में भारत का सम्मान और गौरव बढ़ें। इस विचार के साथ भाजपा कार्य करती है। आप सभी ने राष्ट्रवादी विचारधारा को पुष्ठ करने और जनसेवा के संकल्प के साथ भाजपा की सदस्यता लेने की जो मंशा प्रगट की है इसका भाजपा स्वागत करती है अब तक सपा, बसपा और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती रही हैं इस सभी पार्टियों ने मुस्लिम समाज का आज तक भला नहीं किया. इसीलिए उन्होंने आज भाजपा का दामन थामा है बीजेपी सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास के नारे को सिद्ध करते हुए उनकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर शाह खान राजशाही ने की

भाजपा में शामिल होने वाले सदस्य समीर मलिक आरिफ समरेश अशरफ यासीन मुनीश समीर अकरम भाई गुड्डू भाई फरमान अली तारीफ अली सलीम अली सिद्दीकी भूरे सिद्धकी रहमत नन्हे का कालू सिद्दीकी शरीफ सिद्दीकी नेम अली सलीम अली नसीम अली शकूर अली नसीम मिस्त्री मसरूर अहमद नेताजी फरजान तू जाहिर मशहूर अहमद पाशा साबिर हजरत पक्ष नूर मोहम्मद नवाब ठेकेदार फारुकुद्दीन आसिफ खतीब जहीर अहमद मेहंदी हसन नबी हसन अरमान अली फुरकान अली गुफरान अली आजम भाई आदि लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page