
सितारगंज नगर पालिका में आम आदमी पार्टी की ओर से नगर निकाय चुनाव में दी जाने वाली १५ गारंटी योजना का शुभारंभ किया गया। जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने १५ गारंटी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जीत कर आते हैं तो हम जिस तरह से दिल्ली ओर पंजाब में आम लोगों के मूलभूत हितों के लिए काम करते हैं वही सब काम हम उत्तराखंड में भी करके दिखाएंगे । आज उत्तराखंड के नगरों में कोई भी काम नहीं हो रहे हैं सरकार यहां के संसाधनों का दोहन करने में लगी हुई है वो जनता के हितों को ताक पे रखकर अपनी जेबें भरने में लगी हुई है। लेकिन आम आदमी पार्टी काम करने की गारंटी देती है और काम करके दिखाती है इसीलिए जनता भी आम आदमी पार्टी के साथ उत्साह से जुड़ रही है जनता ये समझ चुकी है कि जनता के हितों से जुड़े काम यदि कोई कर सकता है तो वो आम आदमी पार्टी कर सकती है।इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जनार्दन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी जावेद मलिक, जिला उपाध्यक्ष रोहिताश वालिया, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मक्खन सिंह नगर महामंत्री सरफराज हुसैन सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।












                        
              