Spread the love


गदरपुर । आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश के राज्यपाल महोदय को संबोधित पांच सूत्रीय एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी गदरपुर के माध्यम से भेजा गया । आम आदमी पार्टी के लिए वरिष्ठ नेता और बंगाली समाज मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय में माननीय उप जिलाधिकारी को यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले में ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक होने से उत्तराखंड के हजारों बेरोजगार युवाओं की वर्षों से की गई तैयारी को गहरा धक्का लगा है अनेक युवाओं के मानसिक अवसाद के शिकार होने की संभावना है और वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से पूरी परीक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है । युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से वैसे ही लोग पीड़ित हैं और आर्थिक रूप से भी कमजोर हो रहे हैं । परीक्षा की तैयारी से लेकर परीक्षा होने तक बड़ी मुश्किल से धन जुटाकर परीक्षा देने आते हैं फिर चणयंयदि परीक्षा व्यवस्था में पेपर लीक होने जैसा कृत्य होता है तो युवा सरकार पर कैसे भरोसा करेंगे ? छात्र हित में उनके द्वारा पांच सूत्री ज्ञापन में यूकेएसएसएससी पेपर लीक की निष्पक्ष जांच माननीय हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से करवाने ,दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने ,भविष्य में भर्ती परीक्षा में किसी प्रकार की धांधंली ना हो सुनिश्चित किए जाने, यू के एसएसएससी परीक्षा में छात्रों की आर्थिक क्षति का आकलन कर भरपाई सरकार द्वारा किए जाने, एक माह की निर्धारित समय सीमा में जांच प्रक्रिया पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किए जाने की मांग शामिल है । इस मौके पर सुभाष व्यापारी के अलावा भक्त दास ,राघवेंद्र सिंह ,प्रवीण, पंकज कुमार, रमेश कुमार ,मनोरंजन साना, मनजीत सिंह ,अमित, सुशील कुमार, गौरांग ,शेखर, सुनील भास्कर सहित तमाम लोग शामिल रहे ।

You cannot copy content of this page