हल्द्वानी से लालकुआं तक आवारा जानवरों का कुनबा फैल गया है। जिससे आये दिन कई हादसे हो रहे है। वहीं राहगीरों को भी पैदल जाने में इन जानवारों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक जानवरों से टकरा कर कई लोगों की मौत हो चुकी है। देर रात फिर बाइक सवार युवक सांड़ से टकरा गये। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों में आवारा पशुओं को लेकर खासा रोड दिखाई दे रहा है उनका कहना है कि हमारा पशु लगातार लोगों को घायल कर रहे हैं जिसमें उनकी मृत्यु तक हो जा रही है उन्होंने शासन से आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला आदि में भेजने की गुहार भी लगाई है








