Spread the love

रुद्रपुर, 3 दिसंबर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं इसरो के संयुक्त तत्वाधान में स्पेक्स देहरादून द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में “डिजिटल मौसम मापन यंत्र निर्माण एवं उपयोग” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। यह समाचार कार्यशाला के प्रथम दिवस (Day 1) की प्रमुख गतिविधियों का अद्यतन प्रस्तुत करता है।
कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के प्रधानाचार्य श्री चेतन चौहान ने कहा कि उत्तराखंड मौसम के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील राज्य है। ऐसे में मौसम की वैज्ञानिक जानकारी और जागरूकता जन-जीवन को सुरक्षित बनाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होती है।
प्रथम दिवस के सत्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विषय विशेषज्ञ राघव शर्मा एवं सचिन शर्मा ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल मौसम मापन यंत्र बनाना, उसका उपयोग करना तथा इसरो भुवन एप के माध्यम से डेटा संकलन की प्रक्रिया सिखाई। विशेषज्ञों ने बताया कि कार्यशाला उपरांत प्रत्येक विद्यालय को डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके माध्यम से विद्यार्थी आगामी एक वर्ष तक मौसम से संबंधित आंकड़ों का मापन कर उन्हें इसरो के पोर्टल पर साझा करेंगे। इससे विद्यार्थी भूमि उपयोग, वनस्पति परिवर्तन, जल स्रोतों की निगरानी, जलवायु एवं भौगोलिक जोखिमों का विश्लेषण, जीआईएस तकनीक का प्रारंभिक उपयोग तथा उपग्रह डेटा और स्थल-स्तरीय मापों की तुलना करना सीख सकेंगे।
स्पेक्स के श्री शंकर दत्त ने बताया कि इस कार्यशाला के आयोजन हेतु रुद्रपुर के साथ-साथ अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक और पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक का भी चयन किया गया है, जहाँ इसी प्रकार की कार्यशालाएँ संचालित की जा रही हैं।
रुद्रपुर विकास खंड के लगभग 20 विद्यालयों से विज्ञान विषय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रथम दिवस के प्रशिक्षण सत्र में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।


चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर का संदेश
“डीपीएस रुद्रपुर सदैव विद्यार्थियों को भविष्य की वैज्ञानिक तकनीकों से जोड़ने का प्रयास करता रहा है। इसरो एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़ी यह दो दिवसीय कार्यशाला विद्यार्थियों में शोधभावना, विश्लेषण क्षमता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को मजबूत करेगी। मुझे गर्व है कि हमारे विद्यार्थी इतने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रोजेक्ट का हिस्सा बन रहे हैं। मैं सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा स्पेक्स टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।”

You missed

You cannot copy content of this page