Spread the love

रामलीला कमेटी द्वारा आज खटीमा नगर में राम दरबार यात्रा निकाली गई, राम दरबार यात्रा की झांकियां में मुख्य रूप से श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान की झांकी, शंकर जी काली माता की झांकी, सबरी आश्रम झांकी केवट झांकी अष्टभुजा दुर्गा झांकी अति सुंदर मनोहर झांकियां निकाली गई रामलीला कमेटी के निदेशक वीरेंद्र रावत के नेतृत्व में तैयार की गई जो खटीमा शहर के सभी रोड पर एवं आतिशबाजी के साथ और जय श्री राम के नारे के साथ झांकियां का जगह-जगह स्वागत किया गया चल पंजाबी महासभा जगदीश फ्लोर मिल चौहान ब्रदर्स एवं विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा परिवार का स्वागत किया गया, जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के साथ एवं मिस्ठान वितरण कर राम दरबार का स्वागत किया गया, अंत में रामदरबार झाकिया रामलीला मैदान म समापन हुआ, आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसका के अध्यक्ष राजेश गुप्ता अनिल बत्रा मनोज वाधवा इंद्रेश कुमार राजू श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव भगवान दास गुप्ता अनिल गुप्ता संतोष अग्रवाल नागेश गुप्ता विजय गुप्ता राजकुमार गुप्ता सुनील गुप्ता नीलू गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थितथे।

You cannot copy content of this page