Spread the love

गदरपुर। 2 दिन पूर्व घर से काम पर गए व्यक्ति का आज अचानक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी एवं परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुलवंतनगर निवासी 45 वर्षीय सुंदर कुमार मजदूरी के लिए 28 जनवरी की सुबह घर से काम के लिए निकला था लेकिन देर शाम घर नहीं पहुंचने पर परिजनों द्वारा सुंदर को आसपास के इलाके में ढूंढा गया लेकिन कुछ पता न चलने पर परिजनों द्वारा पुलिस थाने पहुंचकर सुंदर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आज अचानक सुबह पुलिस द्वारा जब कुलवंत नगर के आसपास के इलाके की छानबीन की गई तो क्षेत्र से लगते यूपी इलाके के पीपली वन में युवक का शव बरामद हुआ। जिससे पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए, पुलिस द्वारा मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान परिजनों से बात करने पर पता चला कि सुंदर की किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं थी,अब पूरा मामला क्या है यह पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। इस दौरान थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान,एसएचओ मिलक खानम ज्योति सिंह,सीओ वैभव सैनी तथा अन्य पुलिस टीम मौजूद रही।

You cannot copy content of this page