जोलजीवी कोतवाली जौलजीबी क्षेत्र में अवैध कार्य पर रोक लगाने के मकसद से की गई कार्रवाई।प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम (हे0का0 राजेश कुमार, का0 राजेन्द्र बोरा, का0 गौरव बिष्ट) द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जौलजीबी पम्प हाउस के पास से एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि पकड़े गये व्यक्ति का नाम फकीर सिंह पुत्र माधो सिंह निवासी जमतड़ी, थाना अस्कोट है जिसके पास से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है ,जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त फकीर सिंह के विरुद्ध कोतवाली जौलजीबी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया,ओर अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की गई है।







