Spread the love

मनोहर लाल, कमांडेंट, 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कुशल निर्देशन में सीमा क्षेत्र में तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसएसबी को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। को 57 वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी मेलाघाट एवं उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर एक संयुक्त गश्ती दल का गठन कर सुंदर नगर क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 9.20 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रोशन चंद पुत्र श्री बहादुर चंद, उम्र 28 वर्ष, निवासी नेपाल बताया। वह नेपाल जाने का प्रयास कर रहा था। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे यह स्मैक झुला पुल, नेपाल में एक अज्ञात व्यक्ति को सौंपने जा रहा था। कानूनी औपचारिकताएँ पूर्ण करने के उपरांत आरोपी को आगे की विधिक कार्रवाई हेतु झंकैया थाना, उत्तराखंड पुलिस को सौंप दिया गया। इस सफल अभियान का नेतृत्व श्री सुरेन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट द्वारा किया गया। उनके साथ सहायक उप निरीक्षक सुंदर सिंह, मुख्य आरक्षी प्रवेश एवं सुधीर, आरक्षी उज्जवल, अजय, प्रदीप तथा उत्तराखंड पुलिस के अन्य जवान शामिल थे। सशस्त्र सीमा बल सीमा क्षेत्र में तस्करी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहेगा।

You cannot copy content of this page