सलविंदर सिंह कलसी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान संघ अराजनीतिक के नेतृत्व में दर्जनों किसान पहुंचे डीएम कार्यालय


गदरपुर । भारतीय किसान संघ अराजनीतिक के अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 01 अक्टूबर से धान की फसल काटने की योजना तैयार हो जाएगी,आशा है,संबंधित विभाग एवं सरकार ने धान खरीद नीति तैयार कर ली होगी। लेकिन इस बार पिछले वर्षों से धान की फसल का अनुपात कहीं अधिक है, और सारी फसल एक साथ कटेगी और तोल का समय भी एक साथ रहेगा। क्योंकि इस वर्ष ग्रीष्मकालीन धान की आपूर्ति की गई थी। जिससे धान की बुवाई ज्यादातर जून के मध्य से जुलाई के पहले सप्ताह तक कर ली गई थी। जिसका परिणाम यह होगा कि 01 अक्टूबर से तोल केंद्र बढ़ाए जाने अति आवश्यक है। साथ ही कच्चे आढ़तियों के अतिरिक्त सरकारी खरीद के लिए तोल केंद्रों की संख्या भी बढ़ाना अति आवश्यक है एवं निम्नलिखित बिंदुओं पर भी ध्यान देना आवश्यक है । जिसमें कच्चे आढ़तियों की खरीद को और सुनिश्चित बनाया जाए जिसमें किसानों के विपणन के आधार पर सुधार किया जाए।
,धान के तौल के लिए आपूर्ति विभाग द्वारा तय समय के बदले किसान को उसका भुगतान सुनिश्चित किया जाए,कच्चे आढ़ती की खरीद मंडी समिति से केंद्रों पर आवश्यक रूप से की जाये,कच्चे आढ़ती की खरीद 01 अक्टूबर से हर हाल में धान की खरीद की जाए,धान खरीद के प्रस्ताव को सितंबर में होने वाली जिला परिषद् बैठक (जो अब तक नहीं हुई) को अतिशीघ्र किया जाए,गेहूँ खरीदी से पूर्व ही डीएपी/एनपीके प्रत्येक किसान को उपलब्ध कराया जाये।







