
सितारगं वार्ड नंबर 6 में सनातन धर्म मंदिर के पीछे गुरुद्वारे के पास स्थित पुष्पा पांडे पत्नी स्व. नवीन चंद्र पांडे के दो मंजिला मकान में आज दोपहर करीब 3:10 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग भड़क उठी। तेज धमाके के साथ उठे धुएं और लपटों से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घर के नीचे वाले हिस्से में रखे भूसे और पशुओं के कारण आग तेजी से फैलने लगी। स्थिति को गंभीर होता देख परिजनों ने तत्काल 112 पर सूचना दी, जिस पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। शमन वाहन ने कड़ी मेहनत और पानी की बौछारों के साथ आग पर काबू पाया।परिवार के सदस्यों ने हिम्मत दिखाते हुए नीचे बंधे सभी जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। आग ऊपर के हिस्से तक पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया गया, वरना पूरा मकान आग की चपेट में आ सकता था। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नीचे रखा घरेलू सामान, भूसा और पशुओं का चारा पूरी तरह जलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में फायरकर्मियों की मदद की। समय रहते मिली सूचना, प्रशासन की तत्परता और ग्रामीणों के सहयोग से एक बड़ी त्रासदी टल गई।










