Spread the love

देहरादून , बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास ने लोगों को संबोधित करते हुए वर्तमान मे भारत देश और उसमें रहने वाले बहुसंख्यक हिंदू समाज पर चर्चा की क्या आज पूरे विश्व में कहीं भी हिंदू को कोई प्रताड़ित करता है तो उसे प्रताड़ित हिंदू की दृष्टि भारत की ओर होती है कि उसको न्याय मिलेगा देश भारत के अंदर ही बहुजन क्या हिंदू समाज है उसको न्याय अवश्य मिलेगा आज जिस प्रकार से बांग्लादेश का घटनाक्रम भारत में उसके निमित्त टी मानव अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार आंदोलन किया जा रहे हैं बड़े-बड़े मार्च निकाले जा रहे हैं कहीं ना कहीं आज वह बहुसंख्यक हिंदू समाज पहली बार अपने आप को बहुसंख्यक मानकर अन्य देशों के हिंदू की भी चिंता करता है वरना एक समय तो हिंदू समाज को निर्बल बनाने वाली सरकारों के द्वारा हिंदू के ऊपर इतने अत्याचार दमन किए गए जिससे उनका मनोबल पूरी तरह से टूट चुका था हिंदू दमन हिंदू मान बिंदुओं पर कुठाराघात करने के लिए कई ऐसे कानून को बनाया गया जिसमें 1991 बना प्लेसेज आफ वरशिप एक्ट, मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए वक्फ बोर्ड गठन व अन्य दर्जनो हिंदू विरोधी कानून बनाने का कार्य किया
पहले देश के भीतर ही आम हिंदू पडोसी के साथ अन्य विधर्मी के द्वारा किए जाने वाली अप्रिय घटना पर भी मौन साध लेते थे परंतु अब वर्तमान का समय में हिंदू एकजुटता का जो परिचय बांग्लादेश में हिन्दू उत्पीड़न के प्रति देश के लोगों के अंदर आक्रोश है वह सड़कों पर दिखाई दे रहा है अब हिंदू समाज का कोई भी व्यक्ति अपने हिंदू समाज के किसी भी मान बिंदु को अपमानित होते नहीं देख सकता वह उसका मुंह तोड़ उत्तर देने को तैयार है वर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है केंद्र सरकार शक्ति के साथ बांग्लादेश को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दे कि वहां पर अल्पसंख्यकों के मानव अधिकारों को सुरक्षित करें अन्यथा युद्ध का दंश बांग्लादेश झेलने को तैयार रहे और बांग्लादेश की कमजोर सैन्य ताकत को सभी जानते हैं अगर भारत सरकार अपना सहयोग बांग्लादेश से खत्म कर लेगी तो उनको पाकिस्तान से भी अधिक आर्थिक स्थिति कमजोर बांग्लादेश की होगी भूखे मरने की नौबत वहां के कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों की आ जाइए जो आज सत्ता मे हस्तक्षेप कर हिंदू दमन करा रही है।
बांग्लादेश की कमजोर सरकार सदैव से हिंदू मानबिंदुओं व हिंदू समुदाय की विरोधी रही जो आज प्रत्यक्ष रूप से संपूर्ण विश्व देख रहा है किस प्रकार अल्पसंख्यकों के अधिकार कुचले जा रहे हैं घरों दुकानों को लूटा जा रहा है, मंदिरों को तोड़ा, जलाया जा रहा है, एवं हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहे हैं और बांग्लादेश की सरकार,सेना व पुलिस के संरक्षण में यह कुकृत्य कर रही है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशाल चौधरी सचिन गुजराती संदीप ठाकुर, अमन स्वेडिया,मोहित जायसवाल शुभम चौहान संदीप वाधवा विजय गुप्ता सौरभ गुप्ता बृजेश चौहान लाखन सिंह नवीन गुप्ता व अन्य सैकड़ो लोग रहेl

You cannot copy content of this page