धारचूला के गोठी क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पहाड़ी से अचानक भारी-भरकम पत्थर नीचे आ गिरे और एक गैस सिलेंडर से भरे वाहन पर गिर पड़े। हादसा इतना भयावह था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि ड्राइवर समय रहते संभल गया और बाल-बाल बच गया।स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ियों से मलबा और पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में आवाजाही को लेकर सतर्कता बरती जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाए।







