
गदरपुर । सिख धर्म के महान जरनैल और मिसल शहीदां के प्रमुख संस्थापक शहीद बाबा दीप सिंह के पावन जन्मदिन के उपलक्ष में गुरुद्वारा माता गुजरी जी आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर से अरदास करने के उपरांत पैदल मार्च करते हुए एक विशाल प्रभात फेरी/शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।शोभा यात्रा रुद्रपुर से चलकर ग्रीन पार्क, दानपुर, जाफरपुर, धौलपुर, महेशपुर,गु.गुरु नानक दरबार महतोष,रतनपुरी, अलखदेवा ,रतनपुरा होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंदसर नवाबगंज जिला रामपुर उत्तर प्रदेश में पहुंची जहां गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा अनूप सिंह के निर्देश पर सेवादार भाई गुरमीत सिंह ने सभी मुख्य सेवादारों एवं प्रभात फेरी आयोजकों को सिरोपा भेंट कर बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान की। बाबा दीप सिंह सेवा ट्रस्ट के आयोजकों ने बताया कि संगत के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाते हुए गुरुद्वारा माता गुजरी जी आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर से पैदल यात्रा की यह चौथी पैदल यात्रा है जो कि रुद्रपुर से महतोष हुए गु. श्री गुरु हरगोबिंदसर नवाबगंज पहुंची तत्पश्चात गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह पछियापुर में प्रभात फेरी का समापन किया गया। इस दौरान संगत द्वारा गुरबाणी शब्द कीर्तन करके माहौल को भक्ति मय बनाया गया । वहीं बाबा दीप सिंह गतका अखाड़ा रुद्रपुर के सदस्यों द्वारा गतके के जौहर दिखाते हुए तलवारबाजी नेजा बाजी सहित अन्य हैरत अंगेज करतब दिखाए । वही संगत ने भी एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए बाबा दीप सिंह जी का जन्मदिन मनाया । मार्ग में जगह-जगह पर विभिन्न प्रकार के प्रसाद की सेवा करके संगत ने पुण्य कमाया ।










