फुलसूंगा में 3 पानी डॉम / फुलसुंगी / आंनद विहार / नई बस्ती / जनपथ रोड / कृष्णा विहार कॉलोनी / कृष्णा अपरा कॉलोनी / शिमला बहादुर / लमरा / अंजनी विहार एवम समस्त फुलसूंगा के विभिन्न कॉलोनियों में जबरदस्त रैली का आयोजन किया गया जिसमें बुजुर्गों युवाओं का सभी का आशीर्वाद मिलाआज बाइक रैली में वार्ड नंबर 1 से पार्षद पद के प्रत्याशी रोहित चौहान के आवाहन पर पूरे वार्ड से सैकड़ो युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी रोहित चौहान के कहा की हमारा वार्ड रुद्रपुर शहर का पहले नंबर का वार्ड है लेकिन विगत 10 सालों में यहाँ कोई भी विकास का कार्य नही हुआ है स्थानीय जनता सड़क ,नाली ,बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।विगत में जो इस वार्ड के पार्षद रहे तथा उसके पहले भी वह 5 साल यहाँ के प्रधान भी रहे यानी उनको जनता ने 10 साल लगातार मौका दिया है लेकिनउन्हीने केवल वार्ड को लूटा है एवम अपनी जेबें गरम की है वार्ड में जलभराव की समस्या बरसात के 4 महिने तो रहती की रहती हैएवम उसके बाद भी सड़को पर पानी निकासी नही होने पर कीचड़ रहता हैविगत के जो पार्षद रहे उन्होंने केवल वार्ड के लोगो को धोखा देने एवम छलने का काम किया है जनता उनको लेकर बहुत नाराजगी है एवम अब बदलाव चाहती हैउन्होंने सभी वार्ड के निवासियों से चाहे वह पुराने निवासी हो या जो रोजगार की तलाश में आये अपने सभी भाइयो से अपील की की वह इस बार उन्हें ( रोहित चौहान को ) अपना अमूल्य मत देकर विजय बनाये इस अवसर पर आशुतोष शर्मा ,सत्यप्रकाश शर्मा ,राजू चौहान ,मुना चौहान ,रजनीश शर्मा ,मनीष तिवारी ,गोल्डी गिरी ,जनकराज पांडेय ,रामेश्वर पांडेय ,तमाम वार्ड वासी व समर्थक मौजूद रहे