
काशीपुर। क्षेत्र के समस्त साहित्यकारों के लिए वर्ष 2026 में एक भव्य साहित्यिक आयोजन “साहित्य कुंभ एवं पुस्तक मेला – काशीपुर 2026” का आयोजन किया जा रहा है। इस साहित्यिक महोत्सव का उद्देश्य काशीपुर के लेखकों को व्यापक पहचान, सम्मान और प्रोत्साहन प्रदान करना है।


आयोजन के अंतर्गत सभी लेखकों को उनके साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। समारोह में पुस्तक स्टॉल एवं प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें लेखकों की प्रकाशित पुस्तकें, शोध पत्र, थीसिस, पाठ्यपुस्तकें, पत्रिकाएँ एवं अन्य साहित्यिक सामग्री प्रदर्शित की जाएँगी। ये पुस्तकें पाठकों के लिए क्रय हेतु भी उपलब्ध रहेंगी। इस मेले में काशीपुर के स्थानीय लेखक एवं पुस्तक विक्रेता सहभागिता करेंगे। स्थानीय लेखक इस आयोजन में अपनी पुस्तकें सम्मिलित कराने के लिए कार्यक्रम आयोजक डॉ रजनीश कुमार शर्मा से संपर्क कर सकते हैं।
सम्मान समारोह के दौरान सहभागिता करने वाले सभी लेखकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। मंच से एंकर द्वारा लेखकों के संक्षिप्त जीवन-परिचय एवं साहित्यिक उपलब्धियों का वाचन किया जाएगा तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा उन्हें सम्मान प्रदान किया जाएगा।
आयोजन का प्रमुख उद्देश्य काशीपुर के साहित्यकारों को राष्ट्रीय पहचान दिलाना, लेखकों का उत्साहवर्धन करना, पाठकों और लेखकों के बीच सीधा संवाद स्थापित करना तथा काशीपुर को एक सशक्त साहित्यिक केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
इस साहित्यिक आयोजन के संयोजक डॉ. रजनीश कुमार शर्मा होंगे। आयोजकों ने काशीपुर के समस्त साहित्यकारों, साहित्यप्रेमियों, पाठकों एवं पुस्तक विक्रेताओं से अपील की है कि वे “साहित्य कुंभ एवं पुस्तक मेला – काशीपुर 2026” में सहभागिता कर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाएँ। उन्होंने बताया कि आयोजन की तिथि, समय एवं स्थान की घोषणा शीघ्र की जाएगी।









