Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। सनातन संस्कृति की आराध्या,विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर 2 फरवरी 2025 को नेशनल मेडिकोस ऑर्गेनाइजेशन (NMO) की वीसीएसजी मेडिकल कॉलेज,श्रीनगर इकाई द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित मां सरस्वती मंदिर में भव्य सरस्वती पूजा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सीएमएस.रावत एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय विक्रम सिंह के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पूरे विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम का समन्वय डॉ.अमन भारद्वाज द्वारा किया गया,जिसमें चिकित्सा संकाय के कई वरिष्ठ डॉक्टरों,शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस पावन अवसर पर डॉ. कैलाश गैरोला,डॉ.राजेंद्र शर्मा,डॉ.सुरेंद्र सिंह नेगी,डॉ.आशुतोष मिश्रा,बॉरिस बिश्नोई,कनिष्का,मोहित,उत्कर्ष,परीक्षित सहित एमबीबीएस के अनेक छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पूजा उपरांत प्रसाद वितरण किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने श्रद्धा व आस्था के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने ज्ञान,विद्या एवं चिकित्सा क्षेत्र में मां सरस्वती की कृपा बनी रहने की कामना की। इस आयोजन ने संपूर्ण परिसर में भक्तिमय वातावरण का संचार किया तथा गुरु-शिष्य परंपरा और भारतीय संस्कृति के गौरवशाली मूल्यों को पुनर्स्थापित करने का संदेश दिया।

You cannot copy content of this page