गदरपुर । रामनवमी एवं मां के नवरात्रों के उपलक्ष में श्री शिव मंदिर ग्राम बड़ा खेड़ा में श्री जय भवानी जागरण मंडल द्वारा सर्वत्र सुख समृद्धि की कामना के साथ मां की चौकी का आयोजन किया गया,जिसमें श्याम सुंदर कालड़ा ने कृष्ण तेरी मुरली ते भला कौन नहीं नचदा,देव छाबड़ा ने मां मेरी है भई मेरी है, पंडित राजन शर्मा ने मेला मैया दा,शम्मी खुराना ने सोहणी जोत तेरी जगाई शेरां वालिए, सोमनाथ छाबड़ा ने वृंदावन दे अजब नजारे पावांगे,गायन करके माहौल को भक्तिमय बनाया वहीं राधा-कृष्ण की झांकी प्रदर्शित करते हुए बच्चों ने सुंदर नृत्य पेश किया । इस मौके पर तीरथ राज सीकरी,दीपक बेहड़,शम्मी खुराना,सुरेंद्र बेहड़,सुरेंद्र खुराना, लवली सीकरी,राकेश खुराना, कृष्ण शर्मा,प्रवीन खुराना,सन्नी शर्मा, काली खुराना, नीरज शर्मा, सोनिया सीकरी,ममता खुराना, कंचन बेहड़,किरण खुराना, वंदना शर्मा ,वंदना खुराना, स्नेहा खुराना, शोभा रानी सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे ।









