
सितारगंज के मेन चौराहे के पास बोरिंग वाली गली के बाहर विद्युत विभाग का लगा खंबा बन रहा है क्षेत्रवासियों की परेशानियों का कारण वहीं उपस्थित दुकान स्वामी विपिन ठाकुर ने कहा कि यह खंबा गली के बाहर सड़क पर लगा है शहर की सड़कों से अधिकतर खंबे हट चुके हैं लेकिन इस खंबे को अभी तक विद्युत विभाग के द्वारा नहीं हटाया गया है क्या कारण है गली के बाहर इस खंबे का होना और इस पर लंबी-लंबी बिजली की तारे लटकना क्षेत्र वासियों की परेशानियों का कारण बन रहा है कई बार यहां इस खंबे की वजह से एक्सीडेंट होने से भी बच्चे हैं इसलिए हम चाहते हैं कि विद्युत विभाग के द्वारा जल्द से जल्द इस खंबे को यहां से हटाकर अनियंत्रित जगह लगाया जाए जिससे क्षेत्र वासियों को होने वाली समस्या का समाधान भी हो सके।











