Spread the love

सितारगंज के मेन चौराहे के पास बोरिंग वाली गली के बाहर विद्युत विभाग का लगा खंबा बन रहा है क्षेत्रवासियों की परेशानियों का कारण वहीं उपस्थित दुकान स्वामी विपिन ठाकुर ने कहा कि यह खंबा गली के बाहर सड़क पर लगा है शहर की सड़कों से अधिकतर खंबे हट चुके हैं लेकिन इस खंबे को अभी तक विद्युत विभाग के द्वारा नहीं हटाया गया है क्या कारण है गली के बाहर इस खंबे का होना और इस पर लंबी-लंबी बिजली की तारे लटकना क्षेत्र वासियों की परेशानियों का कारण बन रहा है कई बार यहां इस खंबे की वजह से एक्सीडेंट होने से भी बच्चे हैं इसलिए हम चाहते हैं कि विद्युत विभाग के द्वारा जल्द से जल्द इस खंबे को यहां से हटाकर अनियंत्रित जगह लगाया जाए जिससे क्षेत्र वासियों को होने वाली समस्या का समाधान भी हो सके।

You cannot copy content of this page