
सराफ पब्लिक स्कूल, खटीमा के प्रांगण में वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर एक गरिमामय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों के अद्भुत त्याग, शौर्य एवं बलिदान के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने हेतु समर्पित रहा।


कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ से हुआ, जिसके उपरांत गुरु का लंगर आयोजित किया गया। इस आध्यात्मिक अवसर को खटीमा एवं आस-पास के गुरुद्वारों के समस्त धार्मिक नेताओं एवं गुरुद्वारा प्रबंधकों का सान्निध्य प्राप्त हुआ, जिससे वातावरण श्रद्धा, सेवा और समरसता से ओत-प्रोत हो गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय बंसल जी ने अपने उद्बोधन में सफ़र-ए-शहादत पर प्रकाश डालते हुए साहिबज़ादों के अद्वितीय बलिदान को नमन किया तथा आने वाली पीढ़ियों को उनके आदर्शों—सत्य, साहस और धर्मनिष्ठा—को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया।
इस पावन अवसर पर अभिभावकों सहित अनेक स्थानीय गणमान्य व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम ने सामाजिक एकता, सेवा-भाव और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का सशक्त संदेश दिया।
विद्यालय परिवार सभी उपस्थित अतिथियों, धार्मिक नेताओं एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
खटीमा नगर पालिका चेयरमैन रमेश चंद्र जोशी पूर्व ब्लॉक प्रमुख खटीमा रणजीत सिंह नामधारी नानकमत्ता नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह पूर्व सहकारिता समिति अध्यक्ष दान सिंह रावत गन्ना समिति अध्यक्ष बलविंदर सिंह मनोज भादवा जीवन धामी अमरजीत सिंह हरमंदीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरभजन सिंह खिंडा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर गुरवंत सिंहआदि मौजूद रहे।








