

शक्तिफार्म। सिडकुल से लौट रहे श्रमिक पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। हमले में गंभीर घायल व्यक्ति को सितारगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।सोमवार को ग्रामसभा सुरेंद्रनगर निवासी रविन सरदार (58) पुत्र खिरोद सरदार अपने साथी प्रशांत सरकार के साथ, सिडकुल से सुबह करीब पौने नौ बजे घर लौट रहे थे कि तभी, अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें रविन सरदार पूरी तरह भालू के चुंगल में फंस गया, जबकि उसका साथी प्रशांत सरकार किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला। भालू द्वारा रविन पर हमले किए जाने के दरमियान मौका पाकर रविन ने अपने परिजनों को फोन के माध्यम से सूचना दे दी, वही प्रशांत सरकार ने भी इसकी सूचना रविन के परिजनों को दी। तत्काल रविन के परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं लाठी- डंडों के सहारे रविन सरदार को, भालू के चुंगल से छुड़ाकर, गंभीर घायल अवस्था में उसे तत्काल सितारगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र एवं एक पुत्रवधू को रोता बिलखता छोड़ गया।ग्राम प्रधान राजा हालदार ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन क्षेत्राधिकारी किशनपुर घनानंद चनियाल के निर्देश पर, डिप्टी रेंजर खीम सिंह अधिकारी, वन दरोगा नवीन सिंह मेहरा, राजेश खन्ना व देवी दत्त तिवारी मौके पर पहुंच कर परिजनों एवं प्रत्यक्षदर्शियों से आवश्यक जानकारी जुटाई। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


जंगलों में आवागमन करने वाले रहे सावधान:- चनियाल
शक्तिफार्म। वन क्षेत्राधिकारी किशनपुर घनानंद चनियाल ने कहा कि जंगलों में आवागमन करने वाले लोग ठंड के मौसम में सावधान रहे। सर्दियों में जंगली जानवर अक्सर, आबादी से सटे इलाकों में विचरण करते हुए पाए जाते हैं। ऐसे में जंगल के रास्ते निकलने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।








