बचाव टीमें तीन दिन से नाहल नदी को खंगाल रही थी पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हेतु रुद्रपुर
गदरपुर । गदरपुर के ग्राम डोंगपुरी में शुक्रवार शाम
एक आठ साल की बच्ची नाहल नदी में डूबने की सूचना पर पुलिस प्रशासन,एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम रेस्क्यू में जुटी थी,लेकिन बच्ची का कोई सुराग
नहीं मिल पाया,आज सोमवार प्रात लगभग 9:00 बजे टीमों द्वारा रेस्क्यू करने के दौरान बच्ची के पैर घटनास्थल से लगभग 50 मीटर दूरी पर नजर आए । तो परिजनों में कोहराम मच गया। टीम ने बच्ची के शव को बाहर निकाला जो कि बुरी तरह काई में लिपटा हुआ था, विदित हो कि ग्राम डोंगपुरी की 8 वर्षीय महक पुत्री तौफीक अहमद शुक्रवार शाम चार बजे अचानक लापता हो गई थी। काफी तलाशने के बाद भी वह नहीं मिली। परिजनों की सूचना पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बच्ची को शुक्रवार रात से तलाश रही थी । परिजनों के अनुसार ग्राम के ही दो अन्य बच्चों के साथ महक नदी किनारे लगे पेड़ से बेर तोड़ने गई थी दो बच्चे तो वापस आ गए पर महक नहीं आई ।परिजनों द्वारा रात को लगभग 8:00 बजे बच्चों से पूछने पर उन्होंने बताया कि बेर तोड़ने के दौरान महक नदी में गिर गई तो घबराकर वे घर आ गए और किसी को कुछ नहीं बताया बच्चों की बात सुन परिजनों के होश उड़ गए थे, उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने महक के शव को पोस्टमार्टम हेतु रुद्रपुर भेजा। महक अपने चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी ।

