
गदरपुर । जन जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के तहत विकासखंड गदरपुर की न्याय पंचायत बड़ा खेड़ा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया । नोडल अधिकारी की व्योमा जैन की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 45 शिकायतें दर्ज की गई, शिविर में 25 स्थायी प्रमाण पत्र, पांच जाति प्रमाण पत्र और 42 आय प्रमाण पत्र के आवेदन जमा किए गए । जबकि पांच दिव्यांग प्रमाण पत्र और 12 लोगों को खतौनी जारी की गई, एक मृत्यु प्रमाण पत्र और पांच परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपियां भी जारी की गई । शिविर में एनआरएलएम के तहत संध्या और लवली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 450000 रुपए के ऋण स्वीकृति के पत्र सौंपे गए । ग्राम बड़ा खेड़ा के ग्रामीणों ने नाली और सफाई व्यवस्था सकैनिया की प्रधान मीना रानी ने जल निकासी की समस्या दर्ज कराई । एसडीएम रिचा सिंह ने बताया कि कई समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है जबकि अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं । इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई । इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, सांसद प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, तहसीलदार लीना चंद्रा,बीडियो अतिया परवेज, हेमचंद कांडपाल ,रविंद्र सिंह ,गगनदीप सिंह ,अनिल अरोड़ा, आयुष कोचर, जगदीश सेतिया ,बाल विकास परियोजना प्रभारी राजकुमारी सहित तमाम अधिकारी और लोग उपस्थित रहे।











