गदरपुर । शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा ग्राम मर्दान मजरा बेवकता स्थित बाबा भुम्मण शाह मंदिर में एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शहीद उधम सिंह मैमोरियल ब्लड बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की सकैनिया इकाई के अध्यक्ष डॉ देसराज कंबोज, महामंत्री पृथ्वी बजाज, और कोषाध्यक्ष प्रमोद कंबोज द्वारा फीता काटकर किया गया। डॉक्टर देशराज कंबोज ने बताया कि शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर उनकी याद में लगाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 40 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया,इसके लिए रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनका आभार जताया गया।







