Spread the love



मसूरी में मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन चार लोगों द्वारा नामांकन किया गया जिसमें नंदलाल सोनकर ने वार्ड 10, रोहन सिंह ने वार्ड 11, वीरेंद्र सिंह पवार और पंकज खत्री ने वार्ड 12 से नामांकन किया वहीं 8 नामांकन पत्र की बिक्री हुई। वही दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मसूरी नगर पालिका परिषद के 13 में से 9 वार्डों के प्रत्याशियों की महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने सूची जारी की जिसमें से रजामंदी से संध्या ऐनी, झलकी से श्रीमती प्रमिला खारोला, लंढौर से श्रीमती निर्मला पवार अग्रवाल , कुलडी बाजार से अमित भट्ट, कचहरी से गीता कुमाई, सुमित्रा भवन हुसैनगंज से कुणाल रावत, किताब घर से अरुण कुमार चंदोलिया, इंदिरा कॉलोनी से रणवीर सिंह कंडारी, भदराज से भगत सिंह कठैत को प्रत्याशी घोषित किया गया। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट को जारी किया गया और सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।

You cannot copy content of this page