गदरपुर । कर्ज के बोझ से दबे युवक द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 10 जामा मस्जिद के पास किराए के मकान में आशु (३२)पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल अपनी मां कांता रानी के साथ रहता था और चाय की दुकान करके अपना गुजर बसर करता था उसकी मां कांता रानी ने बताया कि कल शनिवार बाजार बंदी के दिन वह 2:00 बजे आकर कमरे में सो गया कुछ समय बाद उसने अपने पुत्र को जगाने के लिए आवाज़ दी तो कोई आवाज नहीं आई जिस पर उसने दरवाजा खोला तो देखा आशु पंखे के कुंडे से लटका हुआ है । यह देख उसकी चीख निकल गई जिस पर मकान मालिक इत्तेदार अहमद और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और आशु को फंदे से नीचे उतारा मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करते हुए मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कर्ज के बोझ से दबे आशु को कर्जदार दबाव बनाकर परेशान करते रहते थे जिस पर उसने यह कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आशु के पिता श्याम लाल का काफी समय पूर्व निधन हो चुका है मां कांता रानी का सहारा भी उससे छिन गया है। उसकी एक विवाहिता बहन अनीता है।







