गदरपुर। मां चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के डॉ.जुनैद व डॉ. अजय की ओर से रविवार को नजदीकी ग्राम मजराशीला में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ समाजसेवी महफूज आलम व शाकिर अली द्वारा किया गया। शिविर में बच्चों सहित लगभग 300 मरीजो का स्वास्थ्य चेकअप कर निशुल्क दवाई का वितरण भी किया गया।गूलरभोज रोड स्थित मां चाइल्ड केयर हॉस्पिटल की टीम ने नजदीकी ग्राम मजराशीला में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक शिविर का आयोजन किया जिसमें डॉ.जुनैद द्वारा अपनी टीम के साथ मरीजों का स्वास्थ्य चेकअप किया। डॉ. जुनैद ने बताया कि जांच के दौरान सुबह 11:00 बजे से लगभग 4:00 बजे तक 300 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाई भी दी गई। इस दौरान डॉ. जुनैद ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान अन्य टेस्टों पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए अस्पताल की विशेषताओं के बारे में भी बताया जिसमें कहा कि गूलरभोज रोड पर स्थित मां चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा सांस की बड़ी मशीन की सुविधा भी उपलब्ध है, बच्चों के लिए नी आई सी यू, पी आई सी यू की सुविधा, कम समय के बच्चों के लिए मशीन में रखने की सुविधा, ऑक्सीजन की सुविधा, खून बदलने की सुविधा, बच्चों में जन्म से दौरे पड़ना व मंदबुद्धि बच्चों के दौरे के इलाज की सुविधा, बच्चों में डेंगू, बुखार, मलेरिया, टाइफाइड, उल्टी, दस्त, निमोनिया, सांस लेने में परेशानी होना पसलियां चलना आदि की भी डॉक्टर द्वारा परामर्श के बाद उचित इलाज किया जाता है। इस दौरान डॉ.आजाद,मोहम्मद अजीज सहित टीम में तनवीर अहमद, मिस्टर काशिफ, मिस्टर इम्तियाज, मिस्टर मुशाहिद, मिस्टर आकाश ,मिस सुनीता एवं मिस आशु आदि शामिल रहे ।