Spread the love

हरिद्वार के सत्यम विहार भूपतवाला में चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डे पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापा मारकर 3 महिलाएं और 2 पुरुषों को रंगे हाथों पकड़ा, जबकि रैकेट का सरगना गौरव राजपूत मौके से फरार हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र बलूनी और निरीक्षक विजय सिंह की टीम ने दिल्ली गेस्ट हाउस में दबिश दी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गौरव ही लड़कियां बाहर से मंगाकर ग्राहकों को सप्लाई करता था और गेस्ट हाउस उसी ने लीज पर लिया हुआ था।

गिरफ्तारों में 3 महिलाओं सहित दो युवक आज़ाद व लवकुश शामिल हैं। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नकदी भी बरामद हुई। पुलिस ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया है और गौरव की तलाश में दबिश दी जा रही है।

कार्रवाई में SI रखी रावत, हे.का. राकेश, बीना गोदियाल, दीपक, जयराज, गीता समेत पूरी AHTU टीम शामिल रही।

You cannot copy content of this page