
अन्य मेडिकल स्टोर संचालक हुए भूमिगत छापा मार अभियान से मचा हड़कंप


गदरपुर के कई मेडिकल स्टोरों पर खुलेआम बिक रहा नशे का सामान जिसका सुबूत कूड़े कचरे में मिल रहे विभिन्न नशों के रैपर और सिरींज से होता है मेडिकल स्टोर वाले कहते हैं हमने महीना बांध रखा है
गदरपुर । राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे क्लिनिकों पर छापेमारी अभियान चलाया गया ।छापेमारी अभियान के दौरान अवैध रूप से मेडिकल स्टोर का भी संचालन किया जाना पाया गया । उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह, लीना चंद्रा और गदरपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी संजीव सरना के नेतृत्व में ग्राम सुखशांति नगर के एक क्लीनिक पर छापा मारा क्लीनिक में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर का भी संचालन किया जा रहा था टीम ने क्लीनिक में फैले शिष्या एनेस्थीसिया या तेरा एड्रेस पर एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी जब्त कहीं । क्लीनिक संचालक से लाइसेंस आदि और अन्य अभिलेख मांगे जिसकी उन्होने जांच की । टीम को कोई अभिलेख पूरे नहीं मिले और डिग्री प्राप्त चिकित्सक भी नहीं मिला इस पर टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया इस दौरान कई मेडिकल संचालक अपनी दुकानें बंद कर भूमिगत हो गए । उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह ने कहा कि अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा । टीम में लेखपाल जितेंद्र कुमार ,इंदू भट्ट शामिल थे ।
वही लगभग आधा दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोरों पर नशे का सामान खुलेआम बेचा जा रहा है जिनमें कैप्सूल,गोलियां,
पाउडर एवं सिरींज शामिल है, जिसका सबूत कूड़े कचरे में देखा जा सकता है अधिकतर मेडिकल स्टोरों का कूड़ा मौके पर ही जला दिया जाता है,सबूत मिटाने के लिए। सुबूत देखने हों तो मेडिकल स्टोरों के cctv कैमरों की फुटेज में सच सामने आ सकता है ।








