
कोषागार उपकोषागार व बैंक रहेंगे खुले


छठ का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इसी के सापेक्ष में उत्तराखंड सरकार द्वारा भी 28 अक्टूबर को छठ के उपलक्ष में अवकाश की घोषणा की गई है।मैनुअल ऑफ गवर्नमेन्ट आडर्स (संशोधित) 1981 संस्करण पैरा-247 में दिये गये प्राविधानों के अनुसार इस कार्यालय के आदेश सख्या 214/रा०सा०- नी (54) दिनांक 10 अक्टूबर, 2025 के द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को छठ पूजा का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।इस कार्यालय के आदेश सख्या 214/1०11०-नी (54)/2022 दिनाक 10 अक्टूबर, 2025 में आआंशिक संशोधन करते हुए जनपद के स्थानीय अवकाश 28 अक्टूबर 2025 के स्थान पर दिनांक 27 अक्टूबर, 2025 को छठ पूजा का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।उक्त अवकाश कोषागार, उप कोषागारो एवं बैंकों में प्रभावी नहीं होगें।








