Spread the love

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। नगर निकाय चुनाव-2024 को लेकर प्रथम मतदान कार्मिकों का प्रेक्षागृह पौड़ी में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में 278 मतदान अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान उन्हें निकाय चुनाव को लेकर संपूर्ण जानकारी दी गई। गुरूवार को आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने सभी मतदान कर्मिकों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव में मतदान प्रक्रिया को अत्यंत गंभीरता से लें। उन्होंने सभी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे मतपेटियों को खोलने और बंद करने की प्रक्रिया प्रशिक्षण बेहतर तरीके से लें। जिससे मतदान दिवस पर किसी भी दिक्कतों का समाना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि चुनाव को सफल बनाने के लिए सभी मतदान कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी कार्मिकों को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करने को कहा। कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी चुनाव अधिकारी दीपक रावत ने सभी प्रथम मतदान कार्मिकों को उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मतदान प्रक्रिया के दौरान अमिट स्याही का निशान लगाना,टेंडर वोट व चेलेंजर वोटो की पहचान करना,किसी व्यक्ति के नाबालिग होने की शिकायत पर उसे किस तरह से घोषणा पत्र भरवाए,मतदान स्थल के चारों ओर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन,मतपेटियों को किस प्रकार से खोलें व मतदान पूर्ण होने के बाद उसे कैसे सील बंद करें सहित अन्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्रशिक्षण में जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंच स्थानीय अतुल भट्ट व प्रथम मतदान कार्मिक उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page