Spread the love

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में कृषक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित


  • पंतनगर स्थित सी.ए.वी.एम. हॉल में आज आदरणीय कैबिनेट मंत्री एवं ऊधम सिंह नगर प्रभारी मंत्री श्री गणेश जोशी जी की अध्यक्षता में आगामी 7 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले “कृषक सम्मेलन” की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मंत्री जी ने कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न विषयों पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कहा कि “उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती का यह उत्सव प्रदेशवासियों की मेहनत और राज्य के विकास में दिए गए उनके योगदान को समर्पित है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।”

बैठक में आयोजन की रूपरेखा, जनभागीदारी एवं कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री कमल कुमार जिंदल , रुद्रपुर महापौर श्री विकास शर्मा , जिला महामंत्री श्री तरुण दत्ता , जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोड़ा, नगला चेयरमैन श्री सचिन शुक्ला , पंतनगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती पिंकी डिमरी , मंडल अध्यक्ष श्री सुनील ठुकराल , जिला मीडिया प्रभारी श्री विजय तोमर , जिला मंत्री एडवोकेट श्री प्रमोद मित्तल , जिला मंत्री श्री अक्षय अरोड़ा , जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री अक्षय गहलोत सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page