गदरपुर । ग्राम हरिपुरा नंबर चार निवासी व्यापारी महेंद्र सिंह भुसरी के छोटे युवा पुत्र 22 वर्षीय हर्षदीप सिंह भुसरी का बीती रात्रि दोराहे के पास एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय हर्षदीप सिंह स्कूटी से बेदी फॉर्म तहसील बाजपुर स्थित अपने रिश्तेदारी से होकर दोराहा के रास्ते वापस आ रहे थे कि लगभग 8:45 बजे दोराहा के पास गदरपुर रोड पर डंपर वाहन की चपेट में आकर उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त होने के साथ हर्षदीप भी बुरी तरह घायल होकर डंपर वाहन के नीचे फंस गए । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर के नीचे हर्षदीप बुरी तरह घायल होकर फंसा हुआ था। सूचना पर पहुंचे परिजनों और राहगीरों एवं पुलिस की मदद से उन्हें डंपर के नीचे से निकाल कर निजी अस्पताल बाजपुर पहुंचाया गया,जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । उनकी मृत्यु से पूरे क्षेत्र और परिवार में कोहराम मच गया,उनके निधन की सूचना पर तमाम लोगों द्वारा उनके निवास पर पहुंच कर शोक जताया जा रहा है, वहीं पोस्टमार्टम होने के उपरांत उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक हर्षदीप सिंह के पिता महेंद्र सिंह,माता सुमनप्रीत कौर,बड़े भाई सिमरनजीत सिंह, विवाहिता बहन कवलप्रीत कौर एवं अन्य रिश्तोदारो में शोक की लहर दौड़ गई । सैकड़ो लोगों द्वारा हर्षदीप सिंह के शोक संतप्त परिवार के साथ दुख जताते हुए सांत्वना दी गई। मृतक हर्षदीप सिंह का अंतिम संस्कार कल 13 अगस्त प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा।











