
‘स्वस्थ नारी सशक्त भारत’ स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गतआज दिनांक 26 सितंबर को जनपद में 183 बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में कुल 23442 लाभार्थी लाभान्वित हुए। उक्त शिविरों में हाइपरटेंशन के 11877, मधुमेह के 11799, सर्वाइकल कैंसर के 26, ब्रेस्ट कैंसर के 1599 तथा ओरल कैंसर के 8329 लाभार्थियों की स्क्रीनिंग की गई। शिविरों में ई–रक्तकोष हेतु 831 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही 88 रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। कैंपों में 1829 गर्भवती महिलाओं द्वारा ए एन सी चेकअप कराया गया। 2935 किशोरियों की माहवारी स्वच्छता संबंधी काउंसिलिंग की गई। 183 बच्चों की पोषण संबंधी काउंसिलिंग की गई। 219 लाभार्थियों को एम सी पी कार्ड वितरित किए गए । 4263 लोगों की टीबी की जांच की गई तथा 46 नि क्षय मित्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया। 96 लाभार्थियों के आभा आई– डी कार्ड बनाए गए । शिविरों में कुल 14069 लोगों को जनस्वास्थ्य की जानकारी दी गई। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के.के. अग्रवाल ने शिविरों में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए सभी को निर्देशित किया कि इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए ताकि कोई भी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे।









