गदरपुर। विधानसभा क्षेत्र की 18 गिरधरनगर से क्षेत्र पंचायत सदस्य की सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर की पत्नी ज्योति ग्रोवर और सैनी समाज के प्रत्याशी सर्वेश सैनी की पत्नी रेखा के बीच मुख्य मुकाबला है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने चुनाव अधिकारियों पर दबाव बनाकर कुछ प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त करवाया है। उनका कहना है कि भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध चुनाव जिताने की कोशिश की जा रही थी,लेकिन रेखा के चुनाव में उतरने से यह मंसूबे पर पानी फिर गया है। सैनी समाज एकजुट होकर रेखा को चुनाव लड़ाने की तैयारी में है, और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अब रेखा के साथ खड़े हैं। सैनी समाज के लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार की तानाशाही और सत्ता के दुरुपयोग का जवाब वे 2027 के विधानसभा चुनाव में देंगे। वहीं,भाजपा विधायक अरविंद पांडेय ने गदरपुर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल,रेखा का पर्चा बहाल हो गया है और चुनाव अधिकारी ने उन्हें चुनाव के लिए हरी झंडी दिखा दी है। अब देखना यह है कि इस हॉट सीट पर कौन बाजी मारता है। 18 गिरधरनगर से क्षेत्र पंचायत सदस्य की इस सीट पर दो प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। एक तरफ रुद्रपुर विधायक के करीबी सबसे भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर की पत्नी ज्योति ग्रोवर चुनाव लड़ रही हैं,वहीं दूसरी तरफ सैनी समाज द्वारा अपने प्रत्याशी के रूप में सर्वेश सैनी की पत्नी रेखा को चुनाव में उतारा है। दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। ज्योति ग्रोवर के चुनाव लड़ने से यह सीट और भी महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि उनके पति प्रीत ग्रोवर की रुद्रपुर विधायक से रिस्तेदारी हैं। इससे यह उम्मीद की जा रही है कि ज्योति ग्रोवर को विधायक का समर्थन मिलेगा। वहीं, सैनी समाज द्वारा अपने प्रत्याशी के रूप में सर्वेश सैनी की पत्नी रेखा को चुनाव में उतारने से यह सीट और भी रोचक हो गई है। सैनी समाज के समर्थन के साथ, रेखा सैनी की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। वहीं आपको बता दें कि अगर ज्योति ग्रोवर यह चुनाव जीत जाती हैं तो वह ब्लॉक प्रमुख की सबसे मजबूत दावेदार रहेंगी लेकिन रेखा को जिस प्रकार सैनी समाज के साथ साथ बाकी समाज का भी समर्थन मिल रहा है उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ज्योति ग्रोवर का इस सीट पर विजयी होना आसान नही होगा। कांग्रेस के कार्यकर्ता अब रेखा के साथ खड़े हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि वे रेखा की जीत के लिए पूरी कोशिश करेंगे। भाजपा के लिए यह सीट जीतना एक बड़ी चुनौती है।







